चिता पर हिलने लगा मुर्दा, कफन में लिपटा शरीर लेकर अस्पताल भागे परिजन
बांदा। यूपी के बांदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति की बुखार के कारण मौत होने के बाद परिजन उन्हें अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लेकर पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के लिए शव को चिता पर भी रख दिया गया था, मगर तभी बुजुर्ग के होंठ और गालों में अचानक कंपन होने लगी। ये देखकर परिजन और अर्थी देने पहुंचे सभी लोगों के हाथ-पैर फूल गये। परिजन उन्हें तुरंत चिता से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
‘दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए, तभी हलचल दिखी’
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के शंभु नगर मोहल्ला निवासी वृंदावन (76 साल) की मौत हो गई थी। वृंदावन के बड़े बेटे ने बताया कि पिता को 3 दिन से बुखार आ रहा था। इलाज चल रहा था, मगर शुक्रवार रात को पिता ने दम तोड़ दिया। दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए थे, तभी शरीर में हलचल दिखी तो अस्पताल लेकर आए थे। https://sarthakpahal.com/
इस कारण मांसपेशियां हलचल करती रहती हैं: डॉक्टर
इस मामले में जिला अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर शरीर का तापमान धीरे-धीरे घटता है। इस कारण मांसपेशियां हलचल करती रहती हैं। ऐसा कई बार देखा गया है। शरीर में हलचल देखकर परिजनों ने समझा कि वो जीवित हैं। मगर, उनकी मौत हो चुकी थी।