
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को कोहली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। पिछले साल यूएई में खेले गए आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले उन्होंने इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद उनको चयनकर्ताओं ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया था। अब टेस्ट की कप्तानी भी कोहली ने छोड़ दी है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए इस यात्रा में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले और मेरे निजी करियर में भी यह उतार-चढ़ाव जारी रहे, लेकिन इस दौरान कभी भी मेरी तरफ से खेल में कोई कमी नहीं रही। कोहली ने कप्तानी छोड़ते हुए लिखा- ‘मैंने अंत तक टीम इंडिया को सही दिशा में ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कुछ भी नहीं छोड़ा। सभी चीजें एक समय पर आकर रुक जाती हैं। मेरे लिए भी अब बतौर टेस्ट कप्तान रुकने का यही समय है।’