विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, मैक्सवेल का वर्ल्ड कप हिस्ट्री में सबसे तेज शतक
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मैच खेला गया। मैक्सवेल और डेविड वार्नर के शतक की बदौलत कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गंवाकर 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। 400 रन का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 21 ओवर मात्र 90 रन पर लुढ़क गयी। नीदरलैंड का कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
मैक्सवेल और वॉर्नर ने जड़े धमाकेदार शतक
मुकाबले में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में शतक जमाए। मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। साथ ही वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप की लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई है। यह ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप में उनका छठा शतक है। इस तरह उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। हालांकि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (7) के नाम है। https://sarthakpahal.com/
विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकार्ड
मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रन 8 छक्के और 9 चौके, जबकि वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रनों की पारी 3 छक्के और 11 चौके जड़े। 40 गेंद-ग्लेन मैक्सवेल Vs नीदरलैंड्स – दिल्ली (2023), 49 गेंद-एडेन मार्करम Vs श्रीलंका-दिल्ली (2023), 50 गेंद – केविन ओ ब्रॉयन Vs इंग्लैंड-बेंगलुरु (2011), 51 गेंद- ग्लेन मैक्सवेल Vs श्रीलंका-सिडनी (2015), 52 गेंद-एबी डिविलियर्स Vs वेस्टइंडीज-सिडनी (2015)।
विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत
वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज था, जिसने मार्च 2015 में अफगानिस्तान को 275 रन से हराया था। इसके बाद बड़ी जीत भारत के नाम है, जिसने मार्च 2007 में बरमूडा को 257 रनों से हराया था। इसके अलावा यह वनडे इतिहास की दूसरी बड़ी जीत है। ओवरऑल एकदिवसीय मैचों में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने श्रीलंका को तिरुवनन्तपुरम में जनवरी 2023 में 317 रन से हराया था।