खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

भारतीय मूल के केशव महाराज ने पाकिस्तानियों की लंका लगा दी, मुश्किल में पाक

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। केशव महाराज को पाकिस्तानी काफी दिनों तक नहीं भूलेंगे। केशव ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका जड़कर साउथ अफ्रीका को एक विकेट से जीत दिला दी। केशव भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और उनका सुल्तानपुर से खास कनेक्शन है।

पहली बार विश्व कप में लगातार चार मैच हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में हार का सिलसिला जारी है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार चार मुकाबले गंवाए हैं। इस हार के साथ ही बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।

साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद केशव महाराज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। केशव महाराज ने मुश्किल परिस्थिति में तबरेज शम्सी के साथ मिलकर 11 रन की बहुमूल्य साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। विनिंग शॉट लगाने के बाद केशव महाराज का जोश देखने लायक था।

यूपी के सुल्तानपुर से खास नाता
केशव महाराज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। केशव के पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे। केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आ गए थे। उस दौर में भारतीय लोग खुशहाल जीवन जीने के लिए काम की तलाश में साउथ अफ्रीका जैसे देश चले जाते थे। केशव हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते हैं, खासकर वो हनुमान जी के बड़े भक्त भी हैं। https://sarthakpahal.com/

33 साल के केशव महाराज ने अभी तक 49 टेस्ट, 37 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान महाराज ने टेस्ट मैचों में 31.99 की औसत से 158 विकेट चटकाए हैं। वहीं, इस स्पिनर के नाम पर वनडे में 44 और टी20 इंटरनेशनल में 22 विकेट दर्ज हैं। महाराज ने बैट से दमखम दिखाते हुए टेस्ट क्रिकेट में 1129 और वनडे में 209 रन भी बनाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button