UKSSSC में ग्रेजुएट लेवल के 219 पदों पर भर्ती शुरू, करीब एक लाख रुपये होगी सैलरी
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने संयुक्त ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2023 (CGL) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 23 अक्तूबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करेक्शन विंडो 27 नवंबर से 03 दिसंबर तक खुलेगी।
UKSSSC CGL Recruitment रिक्तियों का विवरण
सहायक समाज कल्याण अधिकारी 16, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 5, रीडर- 7, मुंसरिम- 7, कार्यालय सहायक III-10, सहायक समीक्षा अधिकारी- 3, फोरमैन पेरिसमपट्टी- 1, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी-137, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी- 33 रिक्तियां।
आयुसीमा और शैक्षिक योग्यता
यूकेएसएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष पद के अनुसार होगी, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष होगी। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उत्तराखंड अधिवास या उत्तराखंड राज्य में स्थित रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना जरूरी है। https://sarthakpahal.com/
UKSSSC CGL Recruitment आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
UKSSSC CGL Recruitment ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं। ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें। अब एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। पूरा फॉर्म जमा करें और एक प्रति डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।