कोटद्वार। कोटद्वार से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच आज 28 अक्टूबर से नई रेल सेवा की शुरू हो गई। नई रेल का शुभारंभ केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली से शनिवार शाम पांच बजे हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं कोटद्वार-आनंद विहार रेल के शुभारंभ कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से वर्जुअली जुड़े। इस अवसर पर हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर हो ट्रेन का नाम: सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से कोटद्वार से दिल्ली के बीच ट्रेन के संचालन की मांग चल रही थी, अब कोटद्वार से दिल्ली बस के साथ ट्रेन से भी सुगम यात्रा हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से ट्रेन का नाम पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर रखने का आग्रह किया है, ताकि उत्तराखंड का आम जन इस ट्रेन के साथ अपना और अधिक जुड़ाव महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल अपने स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रही है। आत्मनिर्भरता और आधुनिकता के प्रतीक चिन्ह के रूप में वंदे भारत जैसी मेड इन इंडिया ट्रेनें रेल नेटवर्क का हिस्सा बन रही है।
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का सपना होगा सच
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि दिल्ली के लिए नई ट्रेन की मांग गढ़वालवासियों की रही है। उनके साथ ही गढ़वाल सांसद, विधानसभा अध्यक्ष और सभी ने मिलकर इसके लिए प्रयास किए थे। उन्होंने नई ट्रेन के संचालन के लिए केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया। कहा कि देहरादून की तरह ही कोटद्वार से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन निर्माण से पहाड़ तक रेल पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है। https://sarthakpahal.com/
इस अवसर पर कोटद्वार सांसद और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कोटद्वार गढ़वाल का द्वार है। उन्होंने सभी को नई ट्रेन के संचालन की बधाई दी। साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। कहा कि इस ट्रेन को कोटद्वार से देहरादून के लिए भी चलाने के प्रयास किए जाने चाहिए। इस मौके पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया।