देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग
लखनऊ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ दौरे पर हैं। उन्होंने लखनऊ में ‘उत्तराखंड महोत्सव 2023’ का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बदरी विशाल की प्रतिमा और मोटा अनाज से बने उत्पाद भेंट किए। वहीं, हिल जनरल काउंसिल के अध्यक्ष गणेश जोशी ने सीएम धामी से मुलाकात कर लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का अनुरोध किया।
दरअसल, हिल जनरल काउंसिल लखनऊ के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए रेल मंत्रालय से आग्रह करने का अनुरोध किया। ताकि, लोगों को आवाजाही करने में सहूलियत मिल सकें। वहीं, सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वो जल्द ही इस विषय पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे और उनसे इसके लिए अनुरोध करेंगे।
बता दें कि उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है। इसी साल मई महीने से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है। यह उत्तराखंड के लिए संचालित पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। यह देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन करीब साढ़े 3 घंटों में यात्रियों को देहरादून से दिल्ली पहुंचा रही है। अब लखनऊ और देहरादून के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की कवायद हो रही है। बता दें की लखनऊ और देहरादून के बीच शताब्दी, जन शताब्दी जैसी ट्रेनें चलाने की मांग पिछले दो दशक से हो रही है। https://sarthakpahal.com/