बिथ्याणी डिग्री कालेज में भारत रत्न सरदार पटेल को पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि
यमकेश्वर। लौहपुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर बिथ्याणी डिग्री कालेज में कालेज के प्रभारी प्राचार्य ने अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कालेज के प्रभारी प्राचार्य ने कालेज के छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि कहा कि 1947 में जब देश आजाद हुआ था, तब स्वतंत्र भारत में अलग-अलग रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाने के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करते हुए 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।
इस अवसर पर कालेज परिसर में एक दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज के सभी कर्मचारियों समेत छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को नमन किया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा एकता अखंडता को मजबूत करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा लगातार किये जाते रहे हैं। https://sarthakpahal.com/