उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

आज देहरादून परेड ग्राउंड आ रहे हैं तो एक बार ये रूट चार्ट जरूर देख लें, नहीं तो…

Listen to this article

देहरादून। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का उत्तराखंड में देहरादून के परेड ग्राउंड में आज शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा। दरबार में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है। लिहाजा, पार्किंग और रूट प्लान भी जारी किया गया है।

बता दें कि पहले धीरेंद्र शास्त्री का दरबार महाराणा प्रताप स्टेडियम में लगना था, लेकिन एक दिन पहले ही सुरक्षा कारणों के चलते लोकेशन को बदल दिया गया। ऐसे में अब देहरादून के परेड ग्राउंड में बागेश्वर सरकार का दरबार लगने जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से स्टेज के चारों तरफ बैरिकेड लगाया गया है। साथ ही स्टेज से करीब 20 मीटर दूर दो लेयर की बैरिकेडिंग के बाद वीआईपी की व्यवस्था की गई है।

बताया जा रहा है कि बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री चार नवंबर को दोपहर 3.45 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। इसके साथ ही 4 बजे से रात 11 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा। इस कार्यक्रम में करीब 40 से 50 हजार लोग शामिल होंगे।

सीएम धामी भी हो सकते हैं शामिल
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सीधा राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में रुकेंगे। जहां वे दोपहर करीब 3.45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

परेड ग्राउंड के चारों ओर से पूरी तरह से जीरो जोन रहेगा
रेंजर ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड, बन्नू स्कूल, गुरुद्वारा ग्राउंड नियर बन्नू स्कूल, द दून स्कूल, जीटीएम पार्किंग नियर द्रोण होटल और सर्वे ऑफ इंडिया, हाथीबड़कला के अंदर पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

आईएसबीटी, शिमला बाईपास और जीएमएस रोड से आने वाली सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को कारगी चौक होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर चौक होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे।

रिंग रोड 6 नंबर पुलिया से आने वाले सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को फव्वारा चौक से अग्रवाल बेकरी से रेसकोर्स गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

मसूरी और राजपुर रोड से आने वाले सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को सर्वे ऑफ इंडिया, हाथीबड़कला के अंदर पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

प्रेमनगर की ओर से आने सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को बल्लूपुर से किशन नगर चौक होते हुए बिंदाल कट से द दून स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे।

विक्रम और मैजिक के लिए डायवर्जन व्यवस्था
रूट नंबर 2 (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे। रूट नंबर 3 (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे। रूट नंबर 5 (आईएसबीटी रूट), रूट नंबर 8 (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे। प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम बिंदाल तिराहा से वापस भेजे जाएंगे। राजपुर रूट के विक्रम बहल चौक से सचिवालय कट, राजपुर रोड से यू टर्न लेकर वापस भेजे जाएंगे। https://sarthakpahal.com/

सिटी बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था
आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी। रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएगी। रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्त्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button