राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में अध्यक्ष पद पर प्रियंका गुसांई समेत सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
यमकेश्वर। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समेत अन्य सभी पदों के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये हैं। महाविद्यालय में चुनाव के बनाए गये मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी पदों पर नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित कर दिया।
निर्वाचित प्रतिनिधियों में अध्यक्ष पद पर प्रियंका गुसांई बीए प्रथम सेमेस्टर, महासचिव पद पर रूपेश कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर प्रीति बीए प्रथम सेमेस्टर, सहसचिव पद के लिए सिमरन बीए प्रथम सेमेस्टर, कोषाध्यक्ष पद के लिए साक्षी बीए प्रथम सेमेस्टर और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए सोनाली बीए प्रथम सेमेस्टर के नामांकन सही पाये जाने के बाद निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इन सभी पदों के लिए केवल एक-एक उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था।
छात्रसंघ निर्वाचन 2023-24 के लिए नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसलिए अब सात नवम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को अब स्थगित कर दिया गया है। इस चुनाव में कुल 6 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन कया था। https://sarthakpahal.com/