उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

ABVP का 56 व NSUI का 32 पदों पर कब्जा, बिथ्याणी डिग्री कालेज में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Listen to this article

देहरादून। प्रदेश के छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद ने फिर परचम लहराया है। ABVP ने छात्रसंघ अध्यक्ष के 56 और महासचिव के 46 पदों समेत 327 पदों पर जीत दर्ज की है। एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर 32, महासचिव पद पर 27 समेत 218 पदों पर जीत का दावा किया है।

छात्र संगठन आर्यन ने दिखाया दमखम
छात्र संगठन आर्यन ने डीएवी पीजी कालेज देहरादून में अध्यक्ष, कोटद्वार में सचिव, ऋषिकेश में सचिव, उत्तरकाशी में अध्यक्ष, डीबीएस कालेज में अध्यक्ष व सचिव, पोखरी चमोली में सचिव पद पर जीत दर्ज की है।

डीएवी ने 14 साल बाद जीता आर्यन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP को राज्य के बड़े महाविद्यालयों में से एक डीएवी पीजी कॉलेज में झटका लगा है। यहां अध्यक्ष पद पर आर्यन छात्र संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने एबीवीपी के यशवंत पंवार को हराकर परिषद के पिछले 14 साल से लगातार जीत के विजय रथ को रोक दिया। कुछ मामलों को छोड़ कर अन्य सभी जगह चुनाव शांतिपूर्वक रहे।

बिथ्याणी डिग्री कालेज में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में छात्रसंघ चुनाव अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समेत अन्य सभी पदों के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये थे। चुने गये सभी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। चुने गये अभ्यर्थियों का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने शपथ लेकर महाविद्यालय के नियम एवं कानून के अनुसार कार्य एवं विकास करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महाविद्यालय के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

आसपास की ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button