
जोशीमठ। केदारनाथ में लगातार तीसरे दिन भी जमकर बर्फबारी हुई। इस दौरान लगभग 4 इंच तक नई बर्फ जमी, जिस कारण केदारपुरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान यात्री, अधिकारी-कर्मचारी भी ठंड स ठिठुरते रहे। धाम में अधिकतम तापमान 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री रहा।
खराब मौसम के चलते निर्माण कार्य प्रभावित
खराब मौसम के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य भी व्यापक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही सिमेंट से जुड़े कार्यों पर भी असर पड़ रहा है। शनिवार को सुबह से केदारनाथ में बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम का मिजाज बदलता रहा। दोपहर सवा 12 बजे से केदारनाथ में बर्फबारी होने लगी थी। लगभग दो घंटे तक केदारपुरी में तेज बर्फबारी होती रही।
शनिवार को न्यूनतम -9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया
धाम में लगभग चार इंच नई बर्फ जमा हुई। इससे पूर्व बीते शुक्रवार को भी धाम में जमकर बर्फबारी हुई थी। खराब मौसम के कारण जहां बाबा के भक्तों व यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को ठंड के कारण खासी परेशान हो रही है। धाम में पिछले तीन, चार दिनों से दोपहर बाद से तापमान मानइस में पहुंच रहा है। शनिवार को भी यहां अधिकतम पारा 3 डिग्री व न्यूनतम माइनस 9 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्य भी व्यापक रूप से प्रभावित हो रहे हैं।
इसके अलावा फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, गोरसों में भी बर्फबारी हुई है। वहीं निचले इलाकों जमकर बारिश हुई। जोशीमठ, पीपलकोटी, गोपेश्वर, चमोली सहित अन्य जगह पर हुई बारिश से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं आसमान में अभी भी हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे रात को फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। https://sarthakpahal.com/