
उत्तरकाशी। निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने सुरंग के अंदर भूस्खलन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं जिन्हें पाइपलाइन के जरिए खाना, पानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
बताया कि देहरादून से बोरिंग के लिए ऑगर मशीन मंगवाई गई है जिससे बोरिंग कर ढाई फीट व्यास का पाइप डाला जाएगा जिससे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम में एक से दो दिन का समय लग सकता है।
सभी मजदूरों के लिए पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन, खाद्य सामग्री व पानी भेजा जा रहा है। वहीं जेसीबी व अन्य मशीनों से मलबा हटाने का काम जारी है। इसके अलावा मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए देहरादून से ऑगर मशीन मंगवाई गई है, जिससे कि सीवर लाइन बनाने की तरह बोरिंग की जाएगी।
प्रधानमंत्री ले रहे हैं पल-पल की जानकारी
उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा टनल हादसे की खुद पीएम नरेंद्र मोदी पूरे घटनाक्रम की अपडेट ले रहे हैं। मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को दूसरी बार फोन कर टनल में फंसे मजदूरों की जानकारी ली। वहीं उत्तराखंड सरकार ने हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। https://sarthakpahal.com/
टनल के अंदर फंसने वाले मजदूरों में उत्तराखंड के कोटद्वार व पिथौरागढ़ के दो, बिहार के 4, पश्चिम बंगाल के 3, असम के 2, झारखंड के 15, उत्तर प्रदेश के 8, हिमाचल का 1, ओडिशा के पांच मजदूर शामिल हैं।
टनल में फंसे लोगों के नाम
गब्बर सिंह नेगी पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम बिशनपुर कुंभीचौड़ कोटद्वार, पुष्कर पुत्र नमालूम निवासी पिथौरागढ़, सोनू शाह पुत्र स्वालिया शाह, वीरेंद्र किसकू पुत्र मुन्नी लाल, सुशील कुमार पुत्र राजदेव विश्वकर्मा, सबाह अहमद पुत्र मिसबाह अहमद सभी बिहार, जयदेव परमानिक पुत्र तापश परमानिक, मानिर तालुकदार पुत्र केतालुकदार, सेविक पखेरा पुत्र असिंध पखेरा निवासी सभी पश्चिम बंगाल, संजय पुत्र वीरेन, राम प्रसाद पुत्र रूपेन नरजरी कोकराझार असम, विश्वजीत कुमार पुत्र हेमलाल महतो, सुबोध कुमार पुत्र बुधन कुमार, अनिल बेदिया पुत्र चकरू, श्राजेंद्र बेदिया पुत्र श्रवण बेदिया, सुकराम पुत्र वढन बेदिया, टिंकू सरदार पुत्र बोनू सरदार, गुनोधर पुत्र रिसपाल, रणजीत पुत्र रिसपाल, रविंद्र पुत्र धनंजलय नायक, महादेव पुत्र घासी राम नायक, भुक्तू मुर्मु पुत्र बसेत मुर्मु, चमरा उरांव पुत्र भगतु उरांव, विजय होरो पुत्र अर्जुन होरो, गणपति पुत्र खिदुवा, संजय पुत्र बीरेन निवासी सभी झारखंड, विशाल पुत्र नामालूम निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश, धीरेन पुत्र नामालूम, विशेषर नायक पुत्र महेश्वर नायक, भगवन बत्रा पुत्र मंतू बत्रा, तपन मंडल पुत्र मंतू लाल, राजू नायक पुत्र नामालूम निवासी सभी उड़़ीसा, अखिलेश कुमार पुत्र रमेश कुमार, अंकित पुत्र नामालूम, राम मिलन पुत्र सुख सागर, सत्यदेव पुत्र रामसागर, संतोष पुत्र विशेश्वर, जयप्रकाश पुत्र गनू, राम सुंदर पुत्र मनीराम सभी उत्तरप्रदेश।