बरेली। बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 5 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। मासूम अपनी मां की तलाश करते हुए खेतों की तरफ जा रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोच-नोचकर मार डाला। देशभर में कुत्तों के काटे जाने की बढ़ रही घटनाओं के बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है।
बरेली के थाना शेरगढ़ में रहने वाले किसान का 5 साल का बेटा दक्ष घर के बाहर खेल रहा था। उसकी मां सरोज किसी काम से अपने खेतों की तरफ गई हुई थी। मंगलवार शाम को वह घर के बाहर खेल रहा था और अपनी मां सरोज को ढूंढते ढूंढते वह खेतों की ओर चला गया। तभी रास्ते में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने दक्ष पर हमला कर दिया। खूंखार कुत्तों के हमले से 5 वर्षीय दक्ष की गंभीर रूप से घायल हो गया। https://sarthakpahal.com/
जब तक गांव वाले उसे देखते तब तक खूंखार कुत्तों ने हमला कर दक्ष को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जैसे ही दक्ष के घायल होने की जानकारी घरवालों को लगी तुरंत मौके पर पहुंचे। परिजन उसे शेरगढ़ के ही एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
‘कुत्ते के काटने पर हर दांत के निशान के बदले दें 10 हजार’, HC का बड़ा फैसला
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज की पीठ ने कहा कि डॉग बाइट के मामलों में पीड़ितों को कुत्ते के हर एक दांत के निशान पर कम से कम 10,000 रुपये दिए जाएंगे। कुत्ते के काटे जाने से त्वचा में घाव होने या फिर मांस निकल जाने पर 0.2 सेंटीमीटर घाव के लिए कम से कम 20,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
हरिद्वार में अप्रैल से सितंबर तक छह महीने में करीब 7 हजार लोग कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे। 5 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक के केसों की बात करें तो कुत्तों ने 777 लोगों को काट खाया। ये आंकड़े सरकारी अस्पताल के हैं, जबकि निजी अस्पतालों में भी लोग बड़ी तादाद में अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं।