पिथौरागढ़। आज पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीबी मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने जौलजीबी मेले की अच्छी व्यवस्था के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की।
सीएम ने ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और पुजारी को 1100 रुपये लिफाफे और 500 रुपये की नगद दक्षिणा दी। इससे पहले मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया था कि सीएम गौचर मेले का उद्घाटन करने के बाद दोपहर 1:15 बजे नैनीसैनी हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से वह 1:50 बजे एसएसबी कैंप जोग्यूड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे। सीएम मेला स्थल का निरीक्षण कर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 3:50 बजे वह जौलजीबी से प्रस्थान कर 4:30 बजे खटीमा पहुंचे।https://sarthakpahal.com/