उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

उत्तरकाशी टनल में फंसे हैं पौड़ी गढ़वाल के गब्बर, पिता की कुशलक्षेम जानने पहुंचा बेटा

Listen to this article

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल हादसे में पौड़ी गढ़वाल के गब्बर सिंह नेगी भी फंसे हुए हैं। पिता की खोज में उनका बेटा आकाश नेगी उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंचा। इस दौरान आकाश की बात उसके पिता गब्बर सिंह से करवाई गई। पिता से बातचीत करने के बाद आकाश ने बताया कि उनके पिता ने कहा कि वो ठीक हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के बिशनपुर कुंभीचौड़ गांव के गब्बर सिंह नेगी निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में सुपरवाइजर हैं। गब्बर सिंह नेगी उन 40 मजदूरों में शामिल हैं, जो बीती शनिवार को यानी 11 नवंबर को नाईट शिफ्ट में काम करने के लिए टनल के अंदर गए थे, लेकिन रविवार की सुबह 8 बजे वो बाहर आ पाते, उससे ढाई घंटे पहले टनल के अंदर भारी भूस्खलन हो गया।

वहीं, उत्तरकाशी में टनल हादसे से जुड़ी खबरें आने के बाद गब्बर सिंह नेगी के भाई प्रेम सिंह नेगी, तीरथ सिंह नेगी, मामा संजय और बेटा आकाश नेगी सोमवार को घटनास्थल सिलक्यारा पहुंचे। मंगलवार को सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम ने आकाश की उसके पिता गब्बर से बात पाइप के माध्यम से बात करवाई गई। आकाश नेगी ने बताया कि उनके पिता ने कहा कि ‘चिंता करने की कोई बात नहीं है, जल्दी ही वो बाहर आ जा जाएंगे।’

आकाश नेगी के मुताबिक, उनके पिता ने कहा कि ‘चिंता मत करो बेटा, मैं ठीक हूं। घबराने की कोई बात नहीं है।’ साथ ही कहा कि ‘घर में मां को भी बता देने कि मैं ठीक हूं।’ जिसके बाद आकाश और उनके भाइयों को कुछ हद तक राहत महसूस हुई, लेकिन अभी भी उनके सलामती की चिंता उन्हें लगातार सता रही है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button