उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

शिवानंद आश्रम में 18 नवम्बर को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर

Listen to this article

देहरादून। गंगा प्रेम हॉस्पिस एवं दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान द्वारा 18 नवम्बर को ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित शिवानंद आश्रम अस्पताल में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है। लोगों से अनुरोध है कि इस नि:शुल्क जांच शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

फ्री में होगा दवाई का वितरण
शिवानंद आश्रम में स्वास्थ्य शिविर में राजीव गांधी कैसर अस्पताल दिल्ली की ईएटी विशेषज्ञ डा. धृतिधवन, महिला रोग विशेषज्ञ डा. ऐश्वर्या विनोद, पीड़ा निवारण विशेषज्ञ डा. तरणजीत सिंह मरीजों की निशुल्क जांच के लिए अपनी सेवाएं देंगे। महिलाओं के लिए स्त्री रोग से संबंधित पैप स्मीयरटेस्ट पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी। बच्चों में कान, नाक, गला संबधी शिकायतों के लिए परामर्श मुफ्त रहेगा। इसके साथ ही मुफ्त दवा वितरण, मु्फ्त ब्लड शुगर टेस्ट, फ्री ब्लड प्रेशर टेस्ट, वजन माप तथा सीमित संख्या में मरीजों के लिए जांच मुफ्त में की जाएगी।

ईएनटी कैंसर विशेषज्ञ डा. धृति धवन का कहना है कि बार बार गला खराब होना, आवाज में बदलाव आना, स्वर बाक्स में खराबी, मुंह से लार गिरना, जीभ में बार बार छाले या घाव, थायरायड ग्रंथि, चेहरे का लकवा ऐसे में तुरंत जांच करानी चाहिए। यह जानकारी पूजा डोगरा ने दी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button