‘चार धाम चार काम’ नया मंत्रालय होगा: कांग्रेस

देहरादून। ‘चार धाम चार काम’ नया मंत्रालय उत्तराखंड के लिए नया मंत्रालय बनाया जाएगा। उत्तराखंड की जनता की नब्ज पर हाथ रखने का प्रयास करते हुए कांग्रेस ने एक और बड़ा वादा किया है। कहा है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो चार धाम चार काम से नाम से एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा। इस विभाग का स्वतंत्र अस्तित्व होगा और इसका अलग कैबिनेट मंत्री होगा। सरकार बनते ही सीनियर आईएएस अफसर को इस विभाग का सचिव बनाया जाएगा। कांग्रेस घोषणापत्र में शामिल सभी बिंदुओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी इस विभाग की होगी और यह सालाना रिपोर्ट जारी कर प्रदेश की जनता को बताया कि घोषणा पत्र पर कितना अमल हुआ और कितना काम बाकी है।
घोषणा पत्र पर अमल को नया मंत्रालय बनेगा
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में इसके अतिरिक्त एक हजार के करीब बिंदु है। कांग्रेस सरकार द्वारा जो नया मंत्रालय बनाया जाएगा वह घोषणा पत्र में शामिल सभी बिंदुओं पर अमल सुनिश्चित करेगा और इसके लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय करेगा। वह हर साल के अंत में अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट जनता के सामने रखेगा। ताकि यह पता चल सके कि घोषणापत्र पर अमल हो रहा है या नहीं।