उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

धनौल्टी के पास युवती संदिग्ध हालत में स्कूटी समेत जली, मौके पर ही मौत

Listen to this article

धनौल्टी। टिहरी जिले के धनौल्टी क्षेत्र में सोमवार 20 नवंबर सुबह 11 बजे बड़ा हादसा हो हुआ। यहां नगुन-भवान-सुवाखोली राज्य राजमार्ग पर थत्यूड़ क्षेत्र में भवान के पास दांगला नामे तोक में अचानक स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी में लगी आग इतनी तेजी से फैली की, उस पर बैठी युवती को बचने का मौका तक नहीं मिला और उसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में युवती बुरी तरह झुलसी
प्रत्यकदर्शियों की मानें तो आग में युवती इतनी बुरी तरह झुलस गई थी कि उसको पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही धनौल्टी के थाना थत्यूड़ से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी। थत्यूड़ थाना प्रभारी शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भवान के पास उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर दांगला में स्कूटी में आग लग गई और आग की चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तरकाशी की रहने वाली थी युवती
पुलिस ने बताया कि स्कूटी का नंबर UK07DB8771 संज्ञान में आया है। युवती की पहचान चिन्यालीसौड़ में फार्मेसी का कोर्स कर रही थी। वह देहरादून से अपने गांव जा रही थी। युवती की पहचान रंजना 25 साल पुत्री सुरेश कुमार निवासी डांग-ब्रह्मखाल उत्तरकाशी के रूप में हुई है। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा, आत्महत्या या हत्या, उठ रहे कई सवाल
मौके पर तकनीकी जांच कराये बिना ही इस मामले को आनन-फानन में हादसा करार दे दिया गया। एक्टिवा में खुद आग लगने और युवती के बगैर इधर-उधर भागे जलकर मौत हो जाने की कहानी दुर्घटना के तौर पर लोगों के गले नहीं उतर रही। घटना के वीडियो को देखते हुए नहीं लगता कि ये हादसा खुद हुआ होगा। पूर्व में ऐसी ही एक घटना पौड़ी गढ़वाल जिले में भी सामने आयी थी, जिसे पहले आग लगना माना जा रहा था, लेकिन बाद में एक चालक को आग चालक को आग लगाकर मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button