उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

तीसरी शादी करने जा रहे दूल्हेराजा को दूसरी पत्नी ने चप्पलों से धुना

Listen to this article

गदरपुर। तीसरी शादी करने जा रहे दूल्हे को शादी की भारी कीमत चुकानी पड़ी। जैसे ही दूसरी पत्नी को पता चला कि उसका पति तीसरी शादी करने जा रहा है तो फिर वो चंडी के रूप में आ गयी। और जब पत्नी चंडी का रूप धारण कर ले तो साक्षात भगवान भी उससे पार नहीं पा सकते। दूसरी पत्नी चंडी बनकर शादी के मंडप में जा धमकी, जहां दूल्हे राजा तीसरी पत्नी के उधेड़बुन में बैठे थे, फिर क्या था, दूसरी पत्नी ने आव देखा न ताव दूल्हे पर चप्पलों की बरसात कर दी।

उत्तराखंड के मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर के गदर में एक युवक एक, दो नहीं नहीं, बल्कि तीसरी शादी रचा रहा था। दूसरी पत्नी को इसकी भनक लगते ही वह चंडी बन गयी और शादी के मंडप में पहुंच गयी जहां दूल्हा राजा सूट-बूट व सेहरा पहनकर तीसरी दुल्हन का ख्वाह देख रहा था, तभी दूसरी पत्नी ने उसका चप्पलों से ऐसा स्वागत किया कि शादी के मंडप में अफरा-तफरी मच गयी।

दूसरी पत्नी का चंडी रूप देखकर दूल्हे को बारात में मौजूद लोग व पुलिस ने किसी तरह बचाया। बताया जा रहा है दूल्हे का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और दूसरी पत्नी से छिपाकर दूल्हे राजा तीसरी शादी रचा रहा था। इसी दौरान मामला खुल गया। दूल्हा एसएसबी का जवान बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

दूल्हे की दूसरी पत्नी द्वारा किएगए जूतमपैजार से पुलिस भी भौचक रह गयी। इस दौरान दूल्हे को बचाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दूल्हे राजा को चप्पलों से पिटाई के बाद पुलिस ने किसी तरह शादी के मंडप से बचाकर बाहर निकाला। इसी दौरान पुलिस को जब इस राजफाश का पता चला तो एसआई सुनील सुतेड़ी ने दूल्हे राजा से शादी के बारे में गहन पूछताछ की।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button