
यमुनानगर (हरियाणा)। हरियाणा के यमुनानगर के सरकारी स्कूल में छात्र के चोटी रखने और तिलक लगाकर स्कूल जाने पर पिटाई करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद छात्र ने अपने आपको अपमानित महसूस करते हुए परिजनों को इस बात की सूचना दी। परिजनों नेे स्कूल पहुंचकर विरोध जताया और हिंदू संगठनों को सूचना दी, जिससे मामला गरम हो गया।
चोटी रखने और तिलक लगाने पर किया जा रहा था प्रताड़ित
हरियाणा के यमुनानगर में गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक राजकीय स्कूल के 10वीं के छात्र द्वारा तिलक लगाकर आने और चोटी रखने पर दो अध्यापकों द्वारा धमकाने और मारपीट मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारी का कहना था कि बच्चे ने तिलक लगाया हुआ था और चोटी रखी थी, जिस पर बच्चे की प्रार्थना के दौरान पिटाई की गयी और धमकाया गया। छात्र द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य से शिकायत करने के बाद भी स्कूल प्रबंधन मामले को टालता रहा।
लिखित में माफी मांगने पर मामला शांत हुआ
मामले का पता चलते ही विश्व हिंदू संगठन, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पीड़ित छात्र के परिवार के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए अध्यापक को हटाने की मांग की। पुलिस की मौजूदगी में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व स्कूल स्टाफ की बातचीत हुई, जिसमें आरोपी अध्यापकों ने माफी मांगी, जिसके बाद मामला निपट गया। स्कूल प्रबंधन ने धर्म जागरण समन्वय के नाम स्कूल के लेटर पैड पर माफीनामा लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि भविष्य में हमारे विद्यालय में इस तरह की कोई घटना दोबारा नहीं होगी, इस बात का हम आपको आश्वस्त करते हैं।
स्कूल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। दोनों अध्यापकों द्वारा माफी मांग की गयी। मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जायेगी।
सुभाष चंद्र, प्रभारी गांधीनगर थाना https://sarthakpahal.com/