उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

योगी ने तीसरे दिन स्कूलों का किया निरीक्षण, पंचुर में बच्चों के साथ खूब समय बिताया

Listen to this article

यमकेश्वर, 8 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद उत्तर प्रदेश रवाना हो गए हैं. इन तीन दिनों में योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने नौनिहालों के साथ थी खूब वक्त बिताया. विवाह कार्यक्रम और गांव के अन्य क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान सीएम योगी बच्चों को स्नेह करते हुए दिखे. उनके इन्हीं वीडियो के काफी चर्चे भी हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज व पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी उपस्थित रहे।

योगी आदित्यनाथ ने बचपन में जिन साधन विहीन विद्यालयों में पढ़ाई की। मुख्यमंत्री बनते ही उन विद्यालयों को साधन संपन्न बनवाया। योगी क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर भी शामिल है। इस विद्यालय में उन्होंने कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ा था। योगी आदित्यनाथ की कक्षा एक से पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय ठांगर में हुई है। जबकि जूनियर हाई स्कूल ठांगर से कक्षा छह की पढ़ाई की। उसके बाद कक्षा सात से नौ तक जनता इंटर काॅलेज चमकोटखाल में पढ़े। कक्षा 10 की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज गजा टिहरी में की। कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में की। उसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए कोटद्वार चले गए।

सभी विद्यालयों को फूलों से सजाया गया
सीएम योगी ने इन विद्यालयों में नवीनीकरण कार्यों का देखा। वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी में छात्र संख्या 16 है। प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 22, जूनियर हाईस्कूल कांडी में 32, जूनियर हाईस्कूल ठांगर में 30 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए इन सभी विद्यालयों को फूलों से सजाया गया। सीएम योगी के दौरे को लेकर शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों में भी उत्साहित नजर आए।

जनता इंटर कॉलेज चमकोटखाल का भी कराया सौंदर्यीकरण
यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने जनता इंटर कॉलेज चमकोटखाल एवं जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर में भवन निर्माण के लिए वित्त उपलब्ध करवाया था। इन दोनों विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जल्द भवन बनकर तैयार हो जाएंगे।

बच्चों को पुचकारते दिखे सीएम योगी
अपने पैतृक गांव के दौरे के दौरान सीएम योगी ने किसान मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भगवा वस्त्र में एक बच्चे को अपनी दादी की गोद में बैठा देखा. योगी आदित्यनाथ ने न केवल बच्चे के परिवार से बातचीत की बल्कि छोटे से मासूम बच्चे को उन्होंने गोद में लिया और उससे बातचीत भी करने लगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने उसे चॉकलेट दी. योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में कई बार बच्चों को प्यार करते हुए दिखाई दिए. उनकी इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. गौर है कि लगभग 2 साल पहले जब योगी आदित्यनाथ अपने भतीजे के मुंडन समारोह में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे, तो तब भी उनका बच्चों के प्रति प्यार और स्नेह जमकर देखने को मिला था. इस दौरे के दौरान भी कुछ ऐसा ही दिखाई दिया. देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button