कोटद्वार। सल्ट में घर से स्कूल के लिए गई एक नाबालिग लड़की के घर वापस नहीं पहुंचने पर उसके दादा ने सल्ट थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश की। पुलिस ने नाबालिग को पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण से एक युवक के कब्जे से छुड़ा लिया है। साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
सल्ट थाने में नाबालिग लड़की के दादा ने रिपोर्ट लिखवाई, जिसमें बताया कि 4 दिसंबर को उनकी 13 वर्षीय पोती सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। जिसके बाद से वह वापस घर नहीं पहुंची। जिस पर पुलिस ने थाना सल्ट को दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर एफआईआर पंजीकृत की। https://sarthakpahal.com/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु के निर्देश पर गायब हुई नाबालिग बालिका की खोज के लिए टीम गठित की गई। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरू की। नाबालिग को सभी संभावित जगहों पर तलाश किया, लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने खोजबीन के दौरान पूछताछ की तो जानकारी मिली कि नाबालिग किसी व्यक्ति के साथ देखी गई। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति का पता लगाकर नाबालिग को पौड़ी के मासो चौखाल निवासी सरोज कुमार पुत्र बलवीर चन्द्र के कब्जे से छुड़ा लिया। जिसके बाद नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद थाना सल्ट में दर्ज एफआईआर में धारा 363, 376(3) आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।