देहरादून। संस्कृति विभाग के लगभग 15 कलाकारों की ओर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनाकर आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले तिलक लगाया जाएगा और साथ में तुलसी की माला पहनाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जौलीग्राट एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। 4 कंपनी पीएसी की भी लगाई है।
देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने जा रही इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आज से ही मेहमान आने शुरू हो जाएंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनाकर होगा।
इसके लिए सुबह से ही संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। संस्कृति विभाग के सतपाल राणा, दिनेश उप्रेती ने बताया कि संस्कृति विभाग के लगभग 15 कलाकारों की ओर से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले तिलक लगाया जाएगा और साथ में तुलसी की माला पहनाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
रूट प्लान देखकर ही आज देहरादून की तरफ निकलें
विकासनगर से देहरादून शहर आने वाले वाहनों को धूलकोट से शिमला बाइपास की ओर डायवर्ट किए जाएगा। विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक-गौरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसंत विहार की ओर भेजा जायेगा। आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दुधली रोड़ की ओर भेजा जाएंगा। हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनो को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जायेगा। https://sarthakpahal.com/