रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी और पुष्कर से दून में मिलेंगे पीएम मोदी

देहरादून। उत्तरकाशी सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी और पुष्कर से प्रधानमंत्री मोदी के मिलने का कार्यक्रम है। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम का उद्घाटन करने शुक्रवार 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे उत्तराखंड के दो मजदूरों कोटद्वार निवासी गब्बर सिंह नेगी और चंपावत के पुष्कर सिंह से मुलाकात करेंगे।
गब्बर सिंह नेगी ने की पुष्टि
गब्बर सिंह नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें ये जानकर बहुत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने उनको याद किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास फोन आया था और कहा गया कि उनको लेने आएंगे। टनल से निकलने के बाद अपनी दिनचर्या को लेकर गब्बर सिंह नेगी ने बताया कि वो अभी तक काफी व्यस्त हैं।
दरअसल, उत्तराखंड में निवेशों को लुभाने के लिए प्रदेश सरकार राजधानी देहरादून के एफआरआई में दो दिवसीय 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। वहीं देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं।
‘बताया जा रहा है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम से फ्री होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए उत्तराखंड के दो मजदूरों गब्बर सिंह और पुष्कर सिंह से मिलेंगे। बता दें कि जब मजदूर 17 दिनों बाद टनल से बाहर आए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से फोन पर गब्बर सिंह नेगी से बात भी की थी।
देश का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा देश का ऐसा पहला और दुनिया का तीसरे नंबर का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन था। दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन 4.5 किमी लंबी टनल में मुहाने से करीब 200 मीटर अंदर 12 नवंबर दीपावली की सुबह करीब 5.30 बजे भूस्खलन हो गया था, जिस कारण वहां नाइट शिफ्ट में काम कर रहे 41 मजदूर टनल से दूसरे छोर पर फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए करीब 17 दिनों लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चला था। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/