राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के असि. प्रो. डा. राम सिंह सावंत गुजरात में 6 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए चयनित
यमकेश्वर। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राम सिंह सावंत का चयन गुजरात के अहमदाबाद स्थित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान में 6 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए चुने गये हैं। उनका चयन होने पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं विद्यालय स्टाफ व क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
युवकों को शानदार करियर बनाने के उद्देश्य से लागू की गयी है योजना
बिथ्याणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एमपी नगवाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि स्वावलंबन के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करने हेतु राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में उद्यमिता स्टार्टअप तथा नवाचार आदि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में करियर की शानदार शुरुआत करने वाले इच्छुक युवक युवतियों को प्रशिक्षण देने के मकसद से गुजरात स्टेट के अहमदाबाद में सहायक देवभूमि उद्यमिता योजना लागू की गई है। विज्ञानी महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राम सिंह सामंत का उक्त संस्थान में प्रशिक्षण लेने हेतु चयन किया गया है जो 12 से 17 दिसंबर तक उक्त प्रशिक्षण संस्थान में प्रतिभा कर रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता डॉक्टर नीरज नौटियाल ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एमपी नगवाल महाविद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को उम्मीद है कि डॉक्टर राम सिंह सामंत के प्रशिक्षण प्राप्त करने से क्षेत्र के युवक युवतियों को ही नहीं, बल्कि अन्य नागरिकों को भी उद्यमिता व कौशल विकास के क्षेत्र में स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने को नई प्रेरणा मिलेगी। महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, स्टाफ व क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि डॉक्टर राम सिंह सामान द्वारा लिया जाने वाला प्रशिक्षण उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को स्वावलंबन की दिशा में नई प्रेरणा देने के लिए अहम भूमिका निभाते हुए जीवन का करियर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। https://sarthakpahal.com/