उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

1400 से ज्यादा पदों पर निकली नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती, 12 से शुरू होंगे आवेदन

Listen to this article

देहरादून। मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने नर्सिंग अधिकारियों (Nursing Officer) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org के माध्यम से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1400 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे। इनमें 1163 पद महिला उम्मीदवारों के और 292 पद पुरुष उम्मीदवारों के शामिल हैं।

12 दिसम्बर से शुरू होंगे आनलाइन आवेदन
UKMSSB नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर से शुरू होंगे और 1 जनवरी 2024 तक चलेंगे। एनओ पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत हर महीने 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतनमान मिलेगा। आवेदन से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

रिक्त स्थानों का विवरण
डिप्लोमाधारक पुरुष- 797 पद, डिप्लोमाधारक महिला- 366 पद, डिग्रीधारक पुरुष- 200 पद, डिग्रीधारक महिला- 92 पद। कुल खाली पदों की संख्या- 1455 है।

कौन कर सकता है आवेदन?
अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग और मिडवाईफरी/ मनोरोग विज्ञान के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा हिंदी का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है। उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2023 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकारी मानदंड के तहत छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
स्टेप 4: एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 7: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button