
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई ने 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करने के साथ ही कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। पेपर का समय सुबह 10.30 बजे से रखा गया है। डेटशीट pdf फाइल में नीचे दी गयी है।
20231211_class-x-date-sheet-for-board-examinations-2024
इस बारे में परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। इससे पहले बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई समग्र डिवीजन (श्रेणी) या डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) नहीं दी जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि बोर्ड प्रत्येक विषय में अंक देने की प्रक्रिया जारी रखेगा और उच्च शिक्षण संस्थान या संबंधित रोजगार प्रदाता चाहें तो कुल प्राप्तांक निकाल सकते हैं। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा, ‘कोई समग्र श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे। यदि किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है।
सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम और सैंपल पेपर्स
सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी, 2024 को समाप्त होंगी। शीतकालीन स्कूलों के लिए, कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किए जा रहे हैं। https://sarthakpahal.com/