
देहरादून। सड़क हादसे में घायल पौड़ी के कॉन्स्टेबल पंकज जोशी की उपचार के दौरान मौत हो गयी। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत सोमवार देर रात मोहकमपुर फ्लाईओवर पर एक बाइक और महिंद्रा यूटिलिटी की आपस में टक्कर से बाइक सवार कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कॉन्स्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मंगलवार सुबह कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही पुलिस ने वाहन चालक को अरेस्ट किया। पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
2002 बैच के कॉन्स्टेबल थे पंकज जोशी
पंकज जोशी मूल निवासी दयाल गांव, जिला पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। वर्तमान में परिवार समेत रेशममाजरी, डोईवाला में रह रहे थे। पंकज पुलिस लाइन में तैनात थे। सोमवार देर रात को पंकज ड्यूटी खत्म करके अपनी बाइक से घर डोईवाला जा रहे थे, लेकिन उसी दौरान मोहकमपुर फ्लाईओवर पर महिंद्रा यूटिलिटी गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पंकज जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जोगीवाल चौकी पुलिस ने घायल अवस्था में पंकज जोशी को अस्पताल भिजवाया, लेकिन आज सुबह कॉन्स्टेबल पंकज की उपचार के दौरान मौत हो गई।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना के बारे में तुरंत बताया गया था। थाना नेहरू कॉलोनी में यूटिलिटी वाहन चालक आशीष नेगी निवासी बालावाला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को दिवंगत पंकज को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके रेशममाजरी स्थित घर में अंतिम सलामी दी गई। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/