खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं, जहां इबादत करनी होगी करूंगा, कौन रोकेगाः मोहम्मद शमी

Listen to this article

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने कहर बरपा दिया था। हालांकि शमी शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें जैसे ही मौका मिला तो उन्होंने टूर्नामेंट के बाकी 7 मुकाबलों में कहर बरपा दिया। इस दौरान शमी ने 5.26 की औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे।

कोई दिक्कत होती तो भारत में क्यों रहता
इसी दौरान श्रीलंका के खिलाफ एक खेले गये एक मैच का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें शमी 5 विकेट लेने के बाद जमीन पर झुके थे। तब पाकिस्तानी लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा था कि शमी इंडियन मुस्लिम है, सजदा करना चाहता है, लेकिन एकदम डर गया और इंडिया में घबरा कर ये नहीं कर पाया। इसके जवाब में शमी ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं, जहां इबादत करनी होगी करूंगा, कौन रोकेगा। शमी ने इस सवाल के जवाब में पाकिस्तानियों को चुगलखोर तक कह दिया।

जिसको भारत से दिक्कत है तो यहां से चला जाए
शमी ने कहा, ‘यार सजदा कोई करना चाहता है तो कौन रोकेगा। मैं करना चाहूंगा तो कर लूंगा ना। मैं मुस्लिम हूं, गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं। मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन हूं। इसमें क्या दिक्कत है। अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो भाई मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था। अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत पड़ती तो मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर।’

भारत में हर मंच पर सजदा कर सकता हूं
शमी ने कहा, ‘मैंने भी देखी हैं वो सारी चीजें इंस्टाग्राम पर कि मैं सजदा करना चाहता था और नहीं किया। अरे भाई 5 विकेट तो मैंने पहले भी लिए हैं। मैंने तो सजदा नहीं किया, लेकिन जिस दिन मुझे सजदा करना होगा तो मुझे बताओ ना कहां करना है। मैं इंडिया के हर मंच पर करूंगा। और मुझे कोई भी प्रश्न करके दिखाए। ये लोग सिर्फ परेशान करते हैं। ये किसी से प्यार नहीं करते।’

अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार हैं शमी
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। टी20 सीरीज के 2 मैच हो चुके हैं। जिसमें भारत 0-1 से पीछे है। शमी को अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलना है, मगर इसके लिए उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button