ऋषिकेश। देहरादून रोड के जंगल में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ऋषिकेश के ढालवाला से लापता 22 साल की युवती का शव जली हुई अवस्था में मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, घटनास्थल पर हरिद्वार और देहरादून की फोरेंसिक टीम साक्ष्यों को जुटा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या से जुड़ा होना बताया जा रहा है।
जंगल में मिली विनीता की जली लाश
बता दें कि शनिवार की सुबह मुनिकिरेती थाना पुलिस अपने क्षेत्र से लापता हुई 22 साल की युवती की तलाश में देहरादून रोड के जंगलों में खोजबीन करने पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस को एक जला हुआ शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारिकों को दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लापता युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया।
4 दिसंबर को लापता हुई थी युवती
परिजनों द्वारा शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर काफी कुछ संदिग्ध दिखाई दिया, इसलिए देहरादून और हरिद्वार से फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई। फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए सारे नमूने एकत्रित कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि विनीता का अर्जुन सिंह रावत नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शायद उनके बीच अनबन हो गई और उसके बाद अर्जुन रावत ने विनीता से शादी करने से इनकार कर दिया। विनीता 4 दिसंबर को बाजार जाने की बात कहकर गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
चाचा ने लगया हत्या का आरोप
फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और विनीता के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं, विनीता के चाचा गजेंद्र कंडियाल ने बताया कि उसने आखिरी बार अर्जुन सिंह नामक लड़के से बात की थी, जो कि टिहरी जिले के प्रताप नगर क्षेत्र का रहने वाला है। वह विनीता से 2-2 घंटे बात करता था और शादी से इनकार कर देता था।
युवती के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा 4 दिसंबर को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और फोन लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश कर रही थी। इसी बीच आज युवती का शव जंगल से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
स्मिता ममगाई, नरेंद्र नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी