पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल जिले के एकेश्वर ब्लाॅक क्षेत्र में बाघ के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। बाघ के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ़ आशीष चौहान ने एकेश्वर क्षेत्र के इसोटी घाटी के सात स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 18 व 19 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है।
एकेश्वर के खंड शिक्षाधिकारी ने डीएम को रविवार को इस संबंध में अपनी रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एकेश्वर क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही देखी जा रही है। हालांकि वन विभाग की तरफ से ग्राम कोटा के समीप बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। साथ ही विभागीय गस्त भी की जा रही है, लेकिन स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर स्कूलों में अवकाश किया जाना चाहिए।
इसोटी घाटी के सात विद्यालयों में दो दिन का अवकाश
डीएम ने देर शाम एकेश्वर क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज इंदिरापुरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय इसोटी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ड्यूल्ड, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय ड्यूल्ड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय घल्ला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुंडियाप, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपली व उक्त क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिन 18 और 19 दिसम्बर को अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिया है। https://sarthakpahal.com/