उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

पौड़ी की मानसी बनीं फाइटर पायलट, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहनाया फ्लाइंग बैज

Listen to this article

कोटद्वार, 19 दिसम्बर। पौड़ी की मानसी बनीं फाइटर पायलट बन गयी है। उत्तराखण्ड की बेटियां आसमान की ऊंचाइयों को छू कर प्रदेश और देश को गौरवान्वित कर रही हैं। सरकारी, गैर सरकारी या फिर सैन्य क्षेत्र कहीं भी देख लो राज्य की बेटियां पीछे नहीं है। आज राज्य की जिस बेटी का जिक्र किया जा रहा है वह पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत बालासौड़ निवासी मानसी घनशाला है। मानसी घनशाला की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में जश्न का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। https://sarthakpahal.com/

बता दें, मानसीघनशाला मूल रूप से विकासखंड पाबौ के ग्राम सांकरसैण निवासी है। लेकिन वर्तमान में उनका परिवार कोटद्वार के बालासौड़ में रहता है। मानसी ने हाई स्कूल 2017 में ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार से पास की थी। गणित आनर्स से स्नातक की परीक्षा खालसा कालेज दिल्ली से करने के साथ ही तीसरे साल में पहले ही प्रयास में एयर फोर्स कामन एडमिशन टेस्ट पास कर जुलाई 2022 में एयरफोर्स एकेडमी ज्वाइन की। वहीं, मानसी के पिता सेवा निवृत्त प्रवक्ता श्रेष्ठ मणि घनसाला ने बताया कि तीन बहनों में सबसे छोटी मानसी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी। उससे छोटा भाई भी एनडीए में चयनित होकर खड़गवासला पुणे, महाराष्ट्र में ट्रेनिंग कर रहा है।

18 महीने की ट्रेनिंग के बाद बनीं पायलट
बताते चलें, कोटद्वार की मानसीघनसाला 18 महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद भारतीय वायु सेना में बतौर फाइटर पायलट शामिल हो गईं। रविवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मानसी घनसाला को फ्लाइंग बैज पहनाया। मानसी घनसाला अब बतौर फाइटर पायलट वायु सेना का हिस्सा बन गई हैं, उन्होंने अपनी कामयाबी से उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button