
देहरादून, 20 दिसम्बर। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ गुब्बारे छोड़कर सीएम धामी ने किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जगह का इस्तेमाल बैडमिंटन, जिम आदि खेल गतिविधियों के उपयोग के लिए किया जाएगा।
महिला एथलीटों की भागीदारी सराहनीय
सीएम धामी ने कहा कि हमें राज्य में मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है… जाति, धर्म, लिंग और वित्तीय स्थिति के बावजूद कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से अपनी प्रतिभा के आधार पर खेलों में भाग ले सकता है। भाग लेने वालों की संख्या नियमित रूप से बढ़ रही है, यह पहले ही पहुंच चुकी है 4 लाख और हमें विश्वास है कि यह जल्द ही 5 लाख का आंकड़ा छू लेगी। मुख्यमंत्री ने 800 मीटर मेेंं प्रथम तीन स्थान पाने वाले खिलााड़ियोों को पुरस्कृत भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल खेल प्रतिभाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
बच्चों संग सीएम धामी की मुलाकात
सीएम धामी ने कहा कि खेल महाकुंभ में महिला एथलीटों की भागीदारी सराहनीय है। इस खास मौके पर सीएम धामी ने बच्चों के साथ समय बिताया।
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा क राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में जो भी खिलाड़़ी राष्ट्रीय खेल के रिकार्ड तोड़ेंगे, उन्हें नगद एक लाख की धनराशि से सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर रायपुर विधाायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, खेेल निदेशक जितेंद्र सोनकर भी मौजूद रहे। https://sarthakpahal.com/