उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

मंदिर समिति विश्राम गृहों में घटिया निर्माण और आपूर्ति की जांच रिपोर्ट BKTC अध्यक्ष को सौंपी

Listen to this article

गोपेश्वर। श्रीबदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के तहत किए गए का घटिया निर्माण कार्यों की जांच को लेकर रिपोर्ट सौंप दी गई है। ‌मंदिर समिति के तहत धर्मशालाओं- विश्रामगृहों तथा मंदिरों में यात्रा वर्ष – 2023 में हुए निर्माण, अनुरक्षण कार्यों तथा विश्राम गृहों में सामान आपूर्ति की गुणवत्ता जांच हेतु बनी उप समिति ने अपनी रिपोर्ट बुधवार को सौंप दी है। उप समीति ने रिपोर्ट श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंप दी है।

विभाग को जारी किए गए आदेश
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेकर आपूर्तिकर्ताओं तथा निर्माण एवं अनुरक्षण कार्य से जुड़े संबंधित ठेकेदारों से दो सप्ताह के अंदर मानकों के अनुरूप पुन: कार्य संपादित करने के निर्देश दिये है। तब तक संबंधित ठेकेदारों तथा फर्म के बिल भुगतान को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इस संबंध में मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंदिर समिति अधिशासी अभियंता तथा लेखा विभाग को आदेश जारी किये है। साथ ही मानकों के अनुरूप कार्य किये जाने संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने एवं भविष्य में भी मानकों के अनुरूप कार्य की अपेक्षा की गयी है।

दिए गए अहम निर्देश
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के विश्राम गृहों में चार धाम यात्रा हेतु तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु विश्राम गृहों के रख- रखाव हेतु मरम्मत- निर्माण कार्यों तथा सामान सप्लाई निविदा में तय मानकों पर संबंधित कार्य के निर्देश हुए थे।

उप समिति का किया गया गठन
उल्लेखनीय है कि सामान की सप्लाई तथा निर्माण अनुरक्षण कार्यों में कई शिकायतें आ रही थी , इस पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर माह सितंबर 2023 में समिति गठित की गई। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच उप समिति का गठन किया गया। सभी निर्माण कार्यों तथा आपूर्ति सामान की गुणवत्ता की जांच के बाद इसी माह जांच रिपोर्ट सौंपी गयी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button