
हल्द्वानी, 20 दिसम्बर। नैनीताल जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बाघ और गुलदार का आतंक है। 10 दिन के अंदर ये तीसरी घटना है जब कोई इंसान आदमखोर का शिकार हुआ है। इसी बीच भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा गांव में आदमखोर बाघ ने फिर एक 18 साल की बालिका को निवाला बनाया है। भीमताल क्षेत्र में 10 दिन में बाघ के हमले की ये तीसरी घटना है, जहां युवती की मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम विपिन चंद शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री निकिता शर्मा खेत में घास काट रही बालिका पर बाघ ने हमला कर दिया। बालिका के चिल्लाने के बाद परिजनों ने शोर मचाया तो बाघ निकिता को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक निकिता की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल से दो किमी दूर से बालिका का शव बरामद हुआ है। इससे पहले भी बाघ दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। 10 दिन के भीतर यह तीसरी घटना है। https://sarthakpahal.com/
विधायक ने वन विभाग को बताया लापरवाह
घटना की सूचना वन विभाग की दी गई। मौके पर वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। 10 दिन में बाघ के हमले में तीसरी मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। वन विभाग पिछले 10 दिनों से आदमखोर बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बाघ लगातार लोगों का शिकार करता जा रहा है। घटना पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि वन विभाग गश्त के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी है।