
देहरादून। राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी की सगाई हो चुकी है। जल्द ही उसकी शादी होने वाली है। शादी के लिए पैसे की जरूरत को देखते हुए उसने नशा तस्करी का काम शुरू किया और पकड़ा गया। आरोपी के पास से पकड़ी गई चरस की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है।
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बड़े तस्कर पहाड़ी जिलों से बड़ी मात्रा में चरस लाकर कांवड़ मेले में खपाने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने नशा तस्करों के बारे में जानकारी एकत्र की। इसी बीच पुलिस को एक नशा तस्कर के बारे में जानकारी मिली, जिसे पुलिस ने रिंग रोड रायपुर से गिरफ्तार किया।
10 लाख रुपये बताई जा रही है चरस की कीमत
आरोपी के पास से पुलिस को दो किलो चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी चमोली जिले का रहने वाला है, जो देहरादून के एक कॉलेज में पढ़ाई करता है।
सगाई हो चुकी थी, शादी की चल रही थी तैयारी
पुलिस के मुताबिक आरोपी की सगाई हो चुकी है। शादी के खर्चे के लिए पर्याप्त रुपये नहीं हैं, जिसके लिए आरोपी ने अपने एक अन्य मित्र के साथ जनपद चमोली के भेंटा, उर्गम और जोशीमठ आदि क्षेत्रों से चरस एकत्रित कर उसे कांवड़ मेले में बेचने की योजना बनायी थी। इसके लिए आरोपी ने थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस खरीदकर 2 किलो एकत्रित की थी। इसे वह तीन दिन पहले जनपद चमोली से देहरादून सरस्वती विहार अपने कमरे में लेकर आया था। https://sarthakpahal.com/
पुलिस के मुताबिक इस चरस को आरोपी ऋषिकेश ले जाने की फिराक में था। ऋषिकेश में कांवड़ मेले के दौरान चरस महंगे दामों पर बिकती है। हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी व्हाटसअप कॉल ही करते थे।