भांजों ने मिलकर मामा को मार डाला

देहरादून। भांजों ने मिलकर अपने सगे मामा का कत्ल कर दिया। सहारनपुर का एक युवक बचपन से ही अपनी बहन के साथ खुड़बुड़ा मोहल्ले में रहता था। उसके अपनी सगी भांजी के साथ अवैध संबंध बन गए थे। इसी कारण भांजों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने की पुरजोर कोशिश की, मगर शरीर पर लगे चोटों के निशान से उनकी योजना का पर्दाफाश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कोरोनेशन अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सगी भांजी के साथ अवैध संबंध
शहर कोतवाली पुलस ने हत्यारोपी दो भांजों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सहारनपुर का एक युवक बचपन से ही अपनी बहन के साथ खुड़बुड़ा मोहल्ले में रहता था। उसके अपनी भांजी के साथ अवैध संबंध बन गये थे। जब एक महीने पहले भांजी किसी के साथ चली गयी तो मामा परेशान हो गया। भांजी के लिए वह इतना परेशान होने लगा कि शराब पीकर धमकी देने लगा कि अगर उन्होंने भांजी को ढूंढकर नहीं लाया तो वह आत्महत्या कर लेगा। एक-दो बार उसने हाथ की नश काटने का प्रयास भी किया था।
भांजों ने मिलकर रविवार को कर दी हत्या
मामा की हरकतों से तंग आगर दो भांजों ने रविवार को उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उन्होंने मामा के परिजनों को खबर कर दी कि मामा की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गयी है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कोरोनेशन में रखे शव को देखा तो उन्हें संदेह हुआ, क्योंकि मामा के दोनों हाथों पर कट के निशान थे और गले में गहरे घाव बने थे।