बड्यूंण को हराकर लैंसडौन एफसी ने जीता प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब
यमकेश्वर। स्वतंंत्रता संग्राम सेनानी स्व. खुशहाल सिंह रावत खेल एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से भृगुखाल के खेल मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट के आखरी दिन सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में लैंसडौन एफसी ने बड्यूंण एफसी को पेनाल्टी शूट ऑउट के जरिये 5-4 से हराकर ट्राफी पर अपना दबदबा कायम किया। लैंसडौन एफसी के अभिषेक रावत को इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया।
रा.इ.कालेज, भृगुखाल के खेल मैदान में सोमवार को खेले गए फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत ने किया। फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने पहले और दूसरे दोनों हॉफ में एक-दूसरे के खिलाफ शानदार दमदार खेल दिखाया, लेकिन खेल के अंतिम सय तक दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रही। अंत में मैच का निर्णय पैनाल्टी शूट ऑउट के जरिये हुआ। पैनाल्टी शूट आउॅट में लैंसडौन एफसी ने बड्यूंण एफसी को 5-4 के अंतर से हराया। बेस्ट गोल कीपर बड्यूंण एफसी के रजनीश बेस्ट गोल कीपर चुने गये। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
कार्यक्रम के अंत में हरेंद्र खत्री, अजयपाल रावत, एवं भुवन मोहन गुसांई द्वारा जो कि समिति के संरक्षक भी हैं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में अध्यक्ष संदीप कान्त, अनिल नेगी, मुकेश बडोनी, दीपक नेगी, दीपक चंद्र, विजेंद्र खत्री, सुनिल नेगी, सुदामा राम दिवेदी, सुबोध नेगी, मनमोहन नेगी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए पूरे क्षेत्र के लोगों का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया।