ऋषिकेश, 29 दिसम्बर। शहर में साई घाट पर एक युवती गंगा में बहती हुई दिखाई दी। घाट पर भक्तों को प्रसाद वितरित कर रहे एक बाबा ने अपनी जान पर खेल कर युवती को गंगा से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। पुलिस ने एंबुलेंस से युवती को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। युवती की मानसिक स्थिति खराब बताई जा रही है।
गंगा में डूब रही युवती को बचाया
साई घाट पर बैठे बच्चों ने एक युवती को गंगामें बहते हुए देखा तो उसे बचाने के लिए बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान घाट पर भक्तों को प्रसाद वितरित कर रहे बाबा ने देखा तो अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा में छलांग लगा दी। कुछ दूरी तक तैराकी करने के बाद बाबा युवती को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लाए। गंगा के ठंडे पानी में भीगने और भारी सर्दी होने की वजह से युवती ठंड में कांपते हुए दिखाई दी। https://sarthakpahal.com/
कॉफी पिलाकर दूर भगाई ठंड
बाबा ने पहले युवती के लिए कपड़ों का इंतजाम किया, फिर कॉफी पिलाकर ठंड भगाई। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि युवती मानसिक रूप से परेशान है। पूछताछ करने के बाद युवती का ठिकाना तिलक रोड पर पता चला। पुलिस को भेज कर परिजनों को अस्पताल बुलाया गया।
अस्पताल में चल रहा इलाज
परिजनों ने बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी पुलिस को दी है। डॉक्टर ने युवती की हालत खतरे से बाहर बताई है। फिलहाल युवती का इलाज चिकित्सक कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। युवती की जान बचाने वाले बाबा की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है इसी तरह से सभी की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए।