उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

सशक्त भू कानून और नौकरी में 70% आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

हल्द्वानी, 28 दिसम्बर। कांग्रेस के स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने कार्यकर्ताओं के साथ सशक्त भू कानून बनाए जाने का समर्थन करते हुए एसडीएम हल्द्वानी पारितोष वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बनाने की आवश्यकता है, जो उत्तराखंड के वासियों के हित में है। उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर लगने वाले उद्योगों में स्थानीय बेरोजगार नौजवानों के लिए 70 फ़ीसदी आरक्षण को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। https://sarthakpahal.com/

सुमित हृदयेश ने की भू कानून लागू करने की मांग
कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए सशक्त भू कानून नितांत आवश्यक है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम में संशोधन कर जो आत्मघाती निर्णय लिया गया था, उसकी भरपाई के लिए उत्तराखंड का अपना भू कानून वर्तमान समय की मुख्य मांग है। बाहरी व्यक्तियों के लिए जमीन खरीद पर रोक लगाई जाए, ताकि हमारे उत्तराखंड की सुंदरता को बरकरार रखा जा सके।

युवाओं को नौकरी में 70 फीसदी आरक्षण की मांग
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रदेश से बेरोजगार युवाओं का पलायन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पहाड़ का पानी और जवानी दोनों पहाड़ के काम नहीं आ रही हैं। बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते पलायन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार को पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित उद्योगों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को 70% आरक्षण देने की व्यवस्था को तुरंत लागू करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button