उत्तराखंडयूथ कार्नरराजनीति
‘लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाएगी बीजेपी, काशीपुर बैठक में भाजपा का निष्कर्ष
काशीपुर, 29 दिसम्बर। जैसे ही लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे ही चुनावों की सरगर्मियां तेज होती दिखाई दे रहीं है। बीजेपी ने उधम सिंह नगर के काशीपुर में प्रदेश स्तर की दो दिवसीय विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया बैठक में वर्तमान कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर राजनितिक पार्टियों ने अपना दमखम लगाना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर बीजेपी ने पुरे प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं की बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में 28 एवं 29 दिसंबर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। पहले दिन 28 दिसंबर को शाम 4 बजे से सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारी प्रभारी एवं सह प्रभारी, सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक की गई। 29 दिसंबर को सूबे के मण्डल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए। सभी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन किया।
बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया दो दिन का 70 विधानसभाओं के विस्तारकों का प्रशिक्षण है। ये भाजपा की कार्य पद्धति का हिस्सा है। उन्होंने बताया आगामी लोकसभा चुनाव में बूथ बूथ जीतना उनका लक्ष्य है। उनका मुख्य लक्ष्य उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जितना है। उन्होंने कहा उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में भी इस बार हैट्रिक बनाएंगे। उन्होंने कहा 22 जनवरी का दिन एक दीपावली का दिन है। उत्सव वाला दिन है। इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। कई पीढ़ियों की लड़ाई के बाद अब ये सौभाग्यशाली पल आया है जिसके हम सब साक्षी बन रहे हैं। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/