उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

14 से 19 जुलाई तक देहरादून में आर्मी की भर्ती परेड, देश सेवा का जज्बा है तो आ जाइये

Listen to this article

देहरादून, 14 जुलाई। यदि आप भी भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते तो आपके लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि आज सोमवार 14 जुलाई से देहरादून में गढ़वाल राइफल्स द्वारा 127 इन्फेंट्री बटालियन “टेरिटोरियल आर्मी” भर्ती रैली शुरू हो गई है. इसके साथ ही भारतीय सेना ने ग्रामीण युवाओं को प्रेरित करने के लिए ‘CARAVAN TALKIES’ अभियान भी शुरू किया है.

14 से 19 जुलाई छह दिन चलेगी आर्मी भर्ती रैली 
यह भर्ती रैली 14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक चलेगी. पहले दिन ही रैली में उम्मीदवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पहले दिन कुल 160 भूतपूर्व सैनिक अपने डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए पंहुचे थे. इनमें से 5 लोगों की स्क्रीनिंग सफलतापूर्वक की गई, जबकि शेष 155 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया. इस रैली का उद्देश्य योग्य भूतपूर्व सैनिकों की टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती कर राष्ट्रीय रक्षा तैयारियों को और सशक्त बनाना है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड से 49 सैनिक (जनरल ड्यूटी) और देशभर से 13 ट्रेड्समैन की भर्ती की जा रही है. भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अनुशासन, शारीरिक क्षमता और परिचालन तत्परता को प्राथमिकता दी जा रही है.

बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी एक स्वयंसेवी बल है, जो रेगुलर भारतीय सेना के बाद देश की सुरक्षा की सेकंड लाइन के रूम में कार्य करता है. टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग के लिए आम नागरिक अपनी रोजाना काम से ही समय निकालते है और जरूरत के समय देश की सेवा करते है. कुल मिलाकर कहा जाए तो टेरिटोरियल आर्मी एक तरह से रिजर्व बल है.

युवाओं को प्रेरित करने को ”CARAVAN TALKIES” अभियान की शुरुआत
ग्रामीण युवाओं को प्रेरित करने हेतु भारतीय सेना ने ”CARAVAN TALKIES” अभियान भी शुरू किया है. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को सेना में उज्जवल करियर के लिए प्रोत्साहित करना है. इस अभियान में एक विशेष रूप से डिजाइन की गई मोबाइल वैन का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन, एक सार्वजनिक संबोधन प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम), प्रेरणादायक पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं.

इस यात्रा के दौरान भारतीय सेना के प्रतिनिधि छात्रों और इच्छुक अभ्यर्थियों से सीधे संवाद करेंगे. भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, प्रशिक्षण और सेना में करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. युवाओं में जोश और उत्साह को और अधिक बढ़ाने के लिए इस अभियान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, इंटरैक्टिव गेम्स और देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियां भी शामिल की गई हैं, ताकि युवाओं से प्रभावी और भावनात्मक जुड़ाव स्थापित किया जा सके.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने के पश्चात, ‘CARAVAN TALKIES’ अब 15 जुलाई 2025 को हरिद्वार पहुंचेगा. इसके अंतर्गत निम्नलिखित विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button