बाहर होने के बाद बोले बाबू भैया Bigg Boss स्क्रिप्टेड और फेक शो, मेकर्स पर भड़के
जौलीग्रांट 3 जनवरी। Bigg Boss 17 से बाहर होने के बाद ‘बाबू भैया’ UK07 Rider अनुराग डोभाल कल ढाई महीने बाद बुधवार को वापस अपने घर लौट आए। देहरादन के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बाबू भैया एयरपोर्ट पर अपने माता-पिता से लिपटकर खूब रोए। इसके बाद वह अपने घर अठूरवाला के लिए रवाना हो गये।
मुझे Bigg Boss के अंदर की वोटिंग ने हराया
उन्होंने कहा है कि उन्हें बाहर होने का काफी दुख है, क्योंकि उन्हें बाहर की वोटिंग से नहीं बल्कि बिग बॉस के अंदर की वोटिंग से बाहर किया गया है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि उत्तराखंड के लोगों ने मुझे इतना सपोर्ट किया। कहा कि बिग बॉस से मैं आउट जरूर हुआ हूं, लेकिन जानता हूं जनता के दिलों में हमेशा रहूंगा। अनुराग डोभाल ने कहा कि बिग बॉस एक रियलिटी शो के रूप में जाना जाता है, लेकिन उनके अनुभव के अनुसार बिग बॉस एक स्क्रिप्टेड और फेक शो है। यहां उन्हीं लोगों को जिताया जाता है जो फिल्म इंडस्ट्री से आये होते हैं। उन्होंने कहा कि वह भले ही बिग बॉस से बाहर हो गए हों लेकिन इसके बाद भी उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है।
बिग बॉस के बारे में बात करते हुए बाबू भैया ने कहा कि मिडिल क्लास युवाओं को बिग बॉस के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए, क्योंकि जाने के बाद पता चलता है कि आपके साथ कैसा व्यवहार होता है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अनुराग डोभाल ने कहा कि बिग बास में एंट्री करते समय उन्होंने अपनी जैकेट पर UK07 लिखवाया था। https://sarthakpahal.com/
सोशल मीडिया पर अनुराग डोभाल के करोड़ों के फॉलोवर्स
बता दें UK07 Rider अनुराग डोभाल के यूट्यूब पर 6 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अनुराग डोभाल महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। वह सोशल मीडिया पर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करते भी नजर आते हैं।