भारत अफ्रीका दूसरे टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे, भारत के 6 खिलाड़ी 0 पर आउट
स्पोर्ट्स डेस्क, 4 जनवर। भारत अफ्रीका के बीच बुधवार (3 जनवरी) से केपटाउन टेस्ट के पहले दिन अजब-गजब का संयोग देखने को मिला। जहां पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 55 रनों पर ढेर हुई, वहीं भारतीय टीम भी पहली पारी में 153 रन पर सिमट गयी। इसके बाद फिर साउथ अफ्रीका के 62 रन तीन विकेट गिर चुके हैं। यानि कि पहले दिन के खेल में कुल 23 विकेट गिरे।
सिराज ने पहली पारी में लिये 6 विकेट
मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और अफ्रीकी टीम से 16 साल पुराना बदला लिया, जब अफ्रीकी टीम ने एक बार भारत को उसी के घर में यानी अहमदाबाद मैच में 76 रन पर ढेर कर दिया था।
16 साल पहले पारी और 90 रनों से हारा था भारत
16 साल पहले यानी 3 अप्रैल 2008 से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच खेला गया था। इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम 76 रन पर सिमट गई थी। तब अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेन स्टेन ने 8 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उस मुकाबले में भारत के लिए इरफान पठान ने सबसे ज्यादा 21 और कप्तानी संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने 14 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था और भारत मैच पारी और 90 रन से हार गया था।
भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का शर्मनाक स्कोर
टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में यह सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 79 रन बनाया था। उस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे।
भारत के 6 बल्लेबाज 0 रन पर आउट हुए
चायकाल तक 4 विकेट खोकर 114 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम 153 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के 6 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए। https://sarthakpahal.com/