31 साल बाद टूटा साउथ अफ्रीका का तिलिस्म… टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच में भारत ने रचा इतिहास
स्पोर्ट्स डेस्क। 31 साल बाद साउथ केपटाउन में अविजित रहने का अफ्रीका का जादू आखिरकार टूट गया। भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। 79 रन के टारगेट को भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर किसी एशियाई देश की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर करा लिया। इससे पहले भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
केपटाउन में भारत की पहली जीत
भारतीय टीम की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही। इससे पहले केपटाउन में भारत को 6 टेस्ट में 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे थे। भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम ने अब जाकर 31 साल बाद जीत का सूखा खत्म किया है। यही नहीं किसी एशियाई देश की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच
यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा, जिसमें कोई टीम विजेता साबित हुई। यह मुकाबला सिर्फ 107 ओवर में खत्म हो गया। इससे पहले 1932 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच 109.2 ओवर में खत्म हो गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
टेस्ट मैच के पहले ही दिन गिरे 23 विकेट, टूटते-टूटते बचा 122 साल पुराना रिकॉर्ड
मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन के स्कोर से आगे पहले ओवर में झटका लगा, जब डेविड बेडिंघम को बुमराह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद बुमराह ने बेडिंघम सिर्फ 11 और काइल वेरिन को भी सस्ते में निपटाया। https://sarthakpahal.com/
मार्करम ने शतक जड़कर बचाई अफ्रीका की लाज
उधर बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने 103 के टीम स्कोर पर मार्को जानसेन को आउट करके अफ्रीका को छठा झटका दिया। बुमराह यहीं नहीं रुके उन्होंने फिर केशव महाराज को आउट करके अपना पांचवां विकेट लिया। मार्करम ने 106 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस तरह साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रन पर ही सिमट गई।
मैच का संक्षिप्त विवरण:
भारत- पहली पारी 153, दूसरी पारी: 80/3, टारगेट- 79 रन
साउथ अफ्रीका- पहली पारी 55, दूसरी पारी: 176