यमकेश्वर, 7 जनवरी। सल्ट विकासखंड के मरचूला के जंगल में डेढ़ साल से लापता पौड़ी के युवक का कंकाल मिला है। पिछले दिन वनकर्मी मरचूला के जंगल की सफाई कर हेथे तभी उन्हें एक पेड़ के नीचे मानव का कंकाल दिखाई दिया। जिसके बाद वनकर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं युवक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आधार कार्ड से मृतक की पहचान पौड़ी के श्रवण के रूप में हुई
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने जब मृतक के पैंट की जेब टटोली तो उन्हें जेब में एक आधार आधार कार्ड मिला, जिससे पुलिस ने मृतक की पहचान पौड़ी गढ़वाल निवासी श्रवण सिंह (32) पुत्र आनंद सिंह के रूप में हुई है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
दिल्ली में नौकरी करता था युवक
जानकारी के मुताबिक, युवक दिल्ली में नौकरी करता था, जो डेढ़ साल पूर्व अचानक लापता हो गया। तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस को कंकाल के पास ही रस्सी लटकी हुई मिली। पुलिस प्रथम दृष्टया में घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। काफी समय होने बीत जाने के कारण शव कंकाल में बदल गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।