
रुद्रप्रयाग, 9 जनवरी। स्वास्थ्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 181 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के तहत सोमवार को गौचर डायट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तकनीशियन, वार्ड ब्वाय समेत 11 हजार और पदों पर होगी भर्ती
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति वर्षवार कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही नर्सिंग, वार्ड ब्वाय, तकनीशियन सहित विभिन्न पदों पर 11 हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा जनपद चमोली में नर्सिंग के पदों पर शत प्रतिशत तैनाती कर दी गई है। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए महिला बेस चिकित्सालय में 100 बेड के साथ संचालन की स्वीकृति दी गई है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
चिकित्सकों के लिए भवनों का निर्माण कराया जा रहा
जिले के दूरस्थ क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों को उच्चीकृत किया गया है. जनपद में चिकित्सकों के स्वीकृत पदों से अधिक चिकित्सकों को तैनात किया गया है. जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा चिकित्सकों की सुविधाओं के लिए जनपद के गौचर, गैरसैंण, नंदा नगर, चमोली, बदरीनाथ व गोपेश्वर में आवासीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। वर्ष 2026 तक जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को भी दूर किया जाएगा.जनपद रुद्रप्रयाग के 70 रिक्त नर्सिंग अधिकारियों पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। जिसमें आज 53 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं।