
पिथौरागढ़, 8 जनवरी। भारतीय सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर लोगों से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले रिटायर्ड फौजी को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़ित ने पिछले साल 31 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद ही ये मामला सामने आया।
8वीं कुमाऊं रेजीमेंट से था रिटायर्ड
पुलिस ने बताया कि हिमांशु कुमार निवासी गांव ग्वेता थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ ने पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी। तहरीर में पीड़ित हिमांशु कुमार ने बताया कि धारचूला क्षेत्र का रहने वाला देवेंद्र कुमार, जो 8TH कुमाऊं रेजीमेन्ट में तैनात था और वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुका है, उससे उसका संपर्क हुआ था। उसने हिमांशु को भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के बहाने साढे पांच लाख रुपए भी लिए थे। जब हिमांशु को ठगी का पता चला तो उसने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह को तहरीर दी। पुलिस द्वारा देवेंद्र कुमार के खिलाफ कनालीछीना थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
कई लोगों को ठग चुका है देवेंद्र कुमार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी देवेन्द्र ने जिले के अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने आज सोमवार आठ जनवरी को धारचूला से गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने जिलेभर में करीब 65 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी देवेंद्र पहले उन्हें सेना में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाता था, फिर उन्हें आर्मी की मुहर लगाकर उन्हें फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दे देता था। https://sarthakpahal.com/