उत्तराखंडक्राइमसामाजिक

यूट्यूब देखकर दो सगे भाई बना रहे थे कच्ची शराब, तभी पहुंच गयी पुलिस

Listen to this article

अल्मोड़ा, 9 जनवरी। आधुनिक दौर मोबाइल क्रांति का दौर है। आपको क्या चाहिए, गूगल पर सर्च करो, सब मिल जाएगा। मोबाइल से हर जानकारी चंद मिनटों में आपके हाथ में होती है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि यूट्यूब का इस्तेमाल शराब बनाने में भी किया जा सकता है। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से सामने आया है, जहां दो सगे भाई कच्ची शराब बनाते पुलिस के हत्थे चढ़ गये। एक भाई तो बड़ी चतुराई से जैसे-तैसे पुलिस के शिकंजे से फरार हो गया, लेकिन दूसरे भाई को पुलिस ने दबोच लिया। दूसरे की तलाश में पुलिस जुट गई है।

23 लीटर कच्ची शराब, 420 लीटर कच्चा लहन बरामद
जिले के देघाट के फोटीकुआं गांव में पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब को पकड़ा। वहीं पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा अभियुक्त फरार हो गया. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 23 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने 420 लीटर कच्चा लहन मौके पर नष्ट किया।

पुलिस ने चलाया था औचक चेकिंग अभियान
थाना देघाट पुलिस ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ग्राम फोटीकुआं में औचक चेंकिग अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति को कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी, मय उपकरणों के साथ पकड़ा। पुलिस ने बरामद 28 टिन में रखा करीब 420 लीटर कच्चा लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। कच्ची शराब के साथ पकड़े गए फोटीकुआ गांव निवासी अभियुक्त पूरन सिंह को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। देघाट थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं।

यूट्यूब से कच्ची शराब बनाना सीखा था
गिरफ्तार आरोपी बताया कि दोनों ने यूट्यूब से कच्ची शराब बनाना सीखा था। उनका उद्देश्य कच्ची शराब को आसपास के गांवों में बेचकर खूब पैसा कमाना था। देघाट पुलिस की औचक चेकिंग के दौरान पूरन सिंह गिरफ्त में आया और दूसरा अभियुक्त पान सिंह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button